DHANBAD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में रेलवे के लिए नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें रेलवे विभाग के 50 हजार नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं।
कुल 249 लोगों को नियुक्ति पत्र मिली
धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में रोजगार मेला के ऑनलाइन उद्घटान पर सांसद पीएन सिंह, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी, टुंडी विधायक मथुरा महतो, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा,समेत तमाम नव नियुक्त अभ्यर्थी मौजूद रहें। धनबाद में कुल 249 लोगों को नियुक्ति पत्र मिली।
2024 में फिर पीएम होंगे मोदी
मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण और बेरोजगारी की समस्या पर रोक लगाने के लिए रेलवे समेत अन्य क्षेत्रों में लगातार बेरोजगारों को नौकरियां दी जा रही है। लेकिन झारखंड में राज्य सरकार पूरी तरह से निकम्मी हो चुकी है और बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर सिर्फ छलावा कर रही है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे इसमें कोई शक नहीं है।
इस दौरान सांसद पीएन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कई मंत्री देश के 45 अलग-अलग जगहों पर सरकारी मेले में शिरकत कर रहें है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे लखनऊ अर्जुन मुंडा रांची, नितिन गडकरी नागपुर, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर और हरदीप सिंह पुरी पटियाला में हैं।
रोजगार सृजन सर्वोच्च प्राथमिकता
मोदी सरकार रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रोजगार मेला आयोजित कर रही है। इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुकी सरकार अब तक 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष 7.83 लाख रिक्तियां खत्म करने की है।