Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग ने एक दर्जन बीडीओ की ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इस संबंध में 31 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी गई। रामगोपाल पांडे को गुमला के बसिया का बीडीओ बनाया गया। वहीं दिनेश कुमार को गुमला जिले में घाघरा का बीडीओ बनाया गया। मनोज कुमार गुप्ता को रामगढ़ के पतरातु का बीडीओ, इंद्र लाल ओहदार को धनबाद के निरसा, संजय कुमार को गुमला के कामडारा, रमेश कुमार यादव को नावाडीह, देवेंद्र कुमार दास को गिरिडीह के राजधनवार, निशा कुमारी को गिरिडीह के बेंगाबाद, मनोज कुमार मरांडी को गिरिडीह के पीरटांड़, चंदन कुमार सिंह को बगोदर, कुमार बंधु कच्छप को देवरी, विकास कुमार राय को लोहरदगा के पेसरार के बीडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।