RANCHI :पथ निर्माण विभाग ने एक दर्जन अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर प्रमोशन देने के लिए फाइल बढ़ा दी है। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के लिए संचिका राज्य के विकास आयुक्त कार्यालय भेजी गयी है। जल्द ही विकास आयुक्त इस संबंध में बैठक करेंगे और इंजीनियरों को प्रमोशन देने पर सहमति बनेगी। राज्य में यह पहली बार होगा जब एक दर्जन अधीक्षण अभियंता स्तर के इंजीनियरों को मुख्य अभियंता बनाया जायेगा। इनमें कई अब भी चीफ इंजीनियर के प्रभार में हैं, जिन्हें नियमित प्रोन्नति दी जायेगी। बता दें कि विगत दिनों झारखंड हाइकोर्ट द्वारा कार्मिक विभाग के आदेश पर लगी रोक को हटा लेने के बाद प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। अब फिर से एसटी-एससी अधिकारियों-कर्मियों को अनारक्षित श्रेणी में प्रमोशन मिल सकेगा।