RANCHI: रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम के पास शाम 5 बजे तक अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा। सोमवार को मोरहाबादी मैदान में राज्यभर के छात्र जुटे थे और वहां से कांके स्थित सीएम आवास घेराव के लिये निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई, जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई। आज के मशाल जुलूस के बाद 19 अप्रैल को छात्रों ने झारखंड बंद का आह्नान किया है। दावा है कि सुबह से ही छात्र सड़क पर उतरकर बंद कराएंगे। इमरजेंसी सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा गया है।
क्या है छात्रों की मांग ?
राज्य सरकार ने नियुक्ति के लिए जो नई नीति बनायी है, उसे छात्र राज्यहित में नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इस नीति के अनुसार नियुक्तियां हुई तो राज्य के युवाओं की नियुक्ति में सेंधमारी हो जाएगी। बाहरियों का बोलबाला होगा। ऐसे में झारखंडवासियों को ध्यान में रखकर कोई नीति बने। अगर अभी इस नीति से नियुक्तियां हो जाती हैं तो फिर बाद में नियोजन नीति बदलने से भी क्या फायदा। झारखंड के युवा ठगे जाएंगे।