JAMSHEDPUR: अक्षेस ने ट्रेड लाइसेंस को लेकर गुरुवार को एक बार फिर छापेमारी की। जहां कई दुकानों में छापेमारी कर उनसे फाइन भी वसूला गया। ट्रेड लाइसेंस बनाने हेतु जिला प्रशासन और अक्षेस द्वारा कई बार कैम्प लगाया जा चूका है। परन्तु कई दुकानदारों ने इसे अनदेखा करते हुए ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाये है और बेधड़क दुकान चला रहे रहे है। इसके खिलाफ अक्षेस विभाग ने गुरुवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी की। साथ ही जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं पाया उन्हें फाइन किया गया और आगे जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश भी दिया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided