Team Insider: गुजरात(Gujarat) में उत्तरायण उत्सव (Uttarayan festival) बड़े ही धूम धाम से मनाये जाता है। हालांकि इस वर्ष भी गुजरात में 14 जनवरी शुक्रवार को उत्तरायण उत्सव की धूम हर तरफ नजर आ रही थी। वहीं उत्सव के बीच, पहले ही कुछ घंटों में पतंगबाजी की दुर्घटनाएं(Accident) सामने आने लगी। जिसमें 60 से अधिक लोग घायल हो गए।
दोपहर 12 बजे तक 63 लोगों घायल
बता दें की दोपहर 12 बजे तक 63 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिनमें अधिकतर सड़कों के यात्री थे। अस्पतालों में बताया गया की सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक रूप से पतंग के तार लटकने के कारण लोगों के गले और चेहरे पर चोटें आई हैं। वहीं अधिकारी ने बताया कि दिन में अब तक पतंगबाजी के हादसों में किसी की मौत की खबर नहीं है।
कुल 1,203 आपातकालीन कॉल
वहीं पतंग के तार से घायल हुए 63 लोगों में से अकेले अहमदाबाद से 21 मामले सामने आए। इसके अलवा वडोदरा और राजकोट जिलों से सात-सात मामले सामने आए। वहीं दूसरी तरफ पतंग के तार से आई चोटों के अलावा राज्य में 69 व्यक्ति पतंग उड़ाते वक्त अपने छतों से भी गिरे।