मशरक-मढ़ौरा-पटना रूट के बस संचालकों की मनमानी अब नही चलेगी। अमनौर से पचरौर के रास्ते सिवान जाने वाली गाड़ियों पर एसडीओ ने रोक लगा दी है। इसको लेकर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने बस संचालकों के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी की मौजूदगी में एक बैठक की है। मौके पर मौजूद अमनौर थाना अध्यक्ष को साफ तौर पर अमनौर से पचरौर की तरफ से सिवान, गोपालगंज जाने वाली बसों पर रोक का निर्देश दिया है। एसडीओ ने कहा कि किसी बस संचालक द्वारा बस ले जाने का प्रयास करे तो उसका फोटो खिचकर उन्हें भेजे। वे कार्रवाई करेंगे। बस संचालकों की मनमानी का एक शिकायत मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया था।
नवादा में चलती बस बनी आग का गोला, खिड़की से कूदकर यात्रियों ने बचाई जा’न
शिकायत मिलने पर बसों को जब्त करने का आदेश
कार्यालय प्रकोष्ठ में बस संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना परमिट वाले रूट से बस चलाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हे निर्धारित से अधिक किराया बसूलने की भी शिकायत प्राप्त हुई है। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए किराया से अधिक की वसूली किसी सूरत में नही किया जाना है। शिकायत प्राप्त होने पर यात्री बसों को जब्त करते हुए अन्य दूसरी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने सभी बस संचालकों को अपने बसों के ड्राइवर और कंडक्टर को इसकी जानकारी देकर हिदायत देने की बात कहीं है। वहीं मौके पर उपस्थित अमनौर एसएचओ को निर्देशित किया कि अमनौर से पचारौर होकर किसी भी बस का परमिट जारी नही किया गया है, इसलिए सभी यात्री बस मढ़ौरा के ही रास्ते जाएंगे।
प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
बैठक के दौरान बस संचालकों ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से जबरन राशि वसूलने की शिकायत की। योगेंद्र कुमार और मौके पर मौजूद डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बस संचालका से अवैध रूप से वसूली करने वालों के खिलाफ लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि शिकायतों के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बस संचालकों ने मशरक, तरैया, अमनौर, सोनहों और परसा बाजार में टैक्सी स्टैण्ड के नाम पर जबरन रुपए वसूलने की शिकायत की। बैठक में डीटीओ सारण, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, मढ़ौरा और अमनौर के एसएचओ और आधा दर्जन बस के मालिक और उसके प्रबंधक उपस्थित थे।