केंद्र सरकार के खिलाफ आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने शेरपुर में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। प्रतिवाद सभा में सभा में 7 सूत्री मांग को रखा गया। जिसमें नंदू मुखिया, नीतू देवी, जयप्रकाश महतो, चंदेश्वर महतो पर की गई फर्जी प्राथमिकी को वापस लेने, सामंत पुलिस गठजोड़, वन अधिकार कानून लागू करने, पुलिस जुल्म बंद करने, बालू पत्थर पर स्थानीय का अधिकार बहाल करने, जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी, सीलिंग से फाजिल जमीन पर कब्जा दिलाने आदि मांग को रखा गया।
आदिवासियों के साथ सरकार शोषण कर रही
विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। उनके हक को मार रही है। वन कर्मियों द्वारा भी आम नागरिकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। लालजी यादव ने कहा कि आदिवासियों के साथ सरकार शोषण कर रही है। जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। इस पर हम लोग को एकमत होकर लड़ाई जारी रखना है। जब तक हमें अधिकार नहीं मिल जाए। यह आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर घनश्याम मुखिया, नंद किशोर महतो, शंकर उरांव, रामा शंकर महतो, रामचंद्र महतो, बालकिशुन राम, शंकर उराव आदि उपस्थित थे।