JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में इंटर में छात्राओं के नामांकन की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में छात्राओं ने विधायक मंगल कालिंदी को एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। इंटरमीडिएट सत्र 2023 से 2025 के छात्राओं का नामांकन बिष्टुपुर स्थित वीमेंस यूनिवर्सिटी में नहीं होने की वजह से छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्राओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा की जा रही है। उन्होंने वीमेंस यूनिवर्सिटी के वीसी पर किसी अन्य संगठन के हित के लिए कार्य करने का आरोप लगाया है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल विधायक मंगल कालिंदी से मिला और एक ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर वीमेंस कॉलेज में सीट नहीं बढ़ाई जा रही है तो ग्रेजुएट कॉलेज में सीट बढ़ाई जाए ताकि छात्राओं का भविष्य अंधकारमय ना हो।