केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पिछले चार दिनों से चल रहे उपद्रव के बाद कई छात्र संगठनों और कई पार्टियों के द्वारा बुलाये गए शनिवार को बिहार बंद ऐलान किया गया। जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग दिखाई दे रही है। राजनीतिक पार्टियों में लेफ्ट की तमाम पार्टियां और मुख्य विपक्षी दल RJD ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस पार्टी का भी इस बंद को समर्थन है। बिहार बंद के दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहा पर बंद करवाया। कई दुकानों में पत्थर चलाए और उन्हें बंद करवाया। वहीं jap सुप्रीमो पप्पू यादव ने कानून को वापस लेने की मांग की है। बिहार बंद में दकबंगला चौराहा पर एक आदमी भैंस के साथ प्रोटेस्ट करने आया। उसका कहना था की सरकार का निर्णय गलत है इसका विरोध कर रहे है।
माले ने आरा शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन किया
शुक्रवार को बिहिया और कुल्हड़िया में हुए उपद्रव और आगजनी की घटना को ले जिला प्रशासन ने आरा के कई इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती कर दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निबटा जा सके। जबकि बिहार बन्द को ले भाकपा माले ने अग्निवीर योजना के विरोध में आरा में प्रदर्शन किया है। माले नेताओं ने सरकार को आगाह किया है कि अगर अग्निवीर योजना को तत्काल रोका नही गया तो ये आंदोलन और जोर पकड़ेगा। माले ने आरा शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन किया। हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती दिखी।
हाजीपुर: हालात को संभालने मोर्चे पर निकले DM और SP
हाजीपुर में लगतार तीन दिनों से छात्रों के बवाल के बाद शहर और सड़कों पर सन्नाटा दिखा। बंद के ऐलान को देख सड़क और शहर को छावनी में तब्दील दिया गया है। कहीं भी विरोध और प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। हाजीपुर में हालात को संभाले मोर्चे पर DM, SP निकले। वहीं वैशाली DM ने कहा कोई भी उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भभुआ रोड स्टेशन पर पुलिस अलर्ट
भभुआ रोड स्टेशन पर 16 जून के हंगामे के बाद आरपीएफ जीआरपी व स्थानीय पुलिस अलर्ट दिखी। मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद व डीएसपी फैज अहमद खान ने पुलिस बल के साथ स्टेशन पर मार्च, किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मोहनिया नगर सहित भभुआ रोड स्टेशन पर कुल 16 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की जगह जगह तैनाती की गई है।
चौक चौराहों पर भी पुलिस बल काफी संख्या में तैनात
दरभंगा में केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना के विरोध में बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां एहतिहातन दरभंगा स्टेशन पर धारा 144 लगाई गई है और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन दस्ता को भी लगाया गया है। वहीं चौक चौराहों पर भी पुलिस बल काफी संख्या में तैनात किए गए हैं.
शेखपुरा: सेना भर्ती की अग्निवीर स्किम के खिलाफ बिहार बंद के मद्देनजर शेखपुरा में प्रशासन एक्शन मोड़ पर है। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन दस्ता के साथ मजिस्ट्रेट की निगरानी में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात की गई है।
आरपीएफ और जीआरपी भी सतर्क
क्युल-गया रुट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों ने शेखपुरा लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग कॉलेज मोड़ के समीप जाम कर आगजनी कर रहे और हंगामा कर रहे हैं।