अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हो रही हिंसा के मद्देनजर और छात्र संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए धनबाद रेल मंडल से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रेनें रद्द है। कई ट्रेनों का आंशिक समापन कर दिया गया है और इसका खामियाजा उन यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जिन्हें धनबाद से किसी अन्य राज्य में अथवा अपने रिश्तेदारों के यहां जाना था। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में धनबाद रेलवे स्टेशन पर वैसे यात्री फंसे हुए हैं, जो ट्रेनों के आंशिक समापन होने की वजह से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।
जमशेदपुर मे भारत बंद का असर बेअसर दिखा
जमशेदपुर मे भारत बंद का असर बेअसर दिखा, जहां तमाम बाजार खुले रहे और यातायात भी सामान्य रहा, हलाकि पूर्व मे दिए गए निर्देश के तहत तमाम स्कूलों मे छुट्टी रही। केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध मे देश भर मे भारत बंद का आवाहन किया गया था, जिसके तहत प्रसाशन ने पूरी तैयारी की थी, लेकिन जमशेदपुर मे बंदी का कोई असर नहीं दिखा, शहर के छोटे से लेकर बड़े तमाम बाजार खुले रहे।
बड़ी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई
सभी शहरवासी अपने अपने रोजमर्रा के कार्यों मे व्यस्त दिखे, अवगमन भी पूर्ण रूप मे सामान्य रहा, वहीँ टाटानागर स्टेशन मे उपद्रव की आशंका को लेकर बड़ी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है और खुद जिला पुलिस कप्तान यहां निगरानी मे मौजूद रहे। हालांकि यहां भी किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा, कुल मिलाकर जमशेदपुर शहर मे बंद का कोई असर नहीं दिखा।