JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खरकई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर तथा खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के कारण उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी बीडीओ, सीओ व नगर निकायों को जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में खरकई का वॉटर लेवल 128.90 है जो खतरे के निशान 129.00 से मात्र .10 ही कम है।
नदी किनारे लोगों को कर रहे आगाह
उपायुक्त द्वारा बारिश के कारण जमशेदपुर शहर से होकर गुजरने वाली स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के तटीय क्षेत्रों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो इसको लेकर सभी तटीय क्षत्रों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के द्वारा लगातार अलर्ट करने तथा नदी किनारे तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह करते रहने का निर्देश दिया गया है।
आश्रय गृह भेजे जाएंगे प्रभावित
उपायुक्त ने कहा कि डूब क्षेत्र में नदी का पानी घुसने पर तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित आश्रय गृह में भेजना सुनिश्चित करें। लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थिति में ऊहापोह की स्थिति नहीं रहे। कदमा, बागबेड़ा, भुइँयाडीह, कल्याणनगर, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि में नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है। उपायुक्त ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में लोगों से विशेष अपील है कि प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करे।
निचले इलाकों में बढ़ रहा जलस्तर
जमशेदपुर में लगातार हो रहे बारिश के कारण निचले इलाकों ने पानी का स्तर बढ़ रहा है। शहर के तीनो निकायों के द्वारा माइकिंग के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया जा रहा है। दोनों नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के आसपास पहुंच चुका है। वहीं डैम का फाटक भी खोलने का अलर्ट जारी किया गया है। शहर के तीनो निकाय यानी जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगरपालिका एवं जुगसलाई नगरपालिका के द्वारा लगातार निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने ऊंचे स्थानों पर शेल्टर होम भी बनाया गया है। वज्रपात की आशंका से सभी से घरों में ही रहने की अपील की है।