भागलपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की 131 वें जयंती मनाई जा रही है। जहां कई संस्थान पर उन्हें रैलियां निकालकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम कर, लोग उनकी जयंती माना रहे है। वहीं भागलपुर का एक कलाकार समूह है जो कुछ अलग हटकर बाबा साहब के श्रद्धांजलि अर्पित करता दिखा।
सैंड आर्ट से मनाई गई जयंती
वहीं बरारी गंगा घाट के किनारे रहने वाले अनिल कुमार ताती के कलाकार टोली ने बाबा साहब को अनोखे रूप में जयंती मनाई गई। भागलपुर के यह कलाकार अनिल कुमार ताती की टोली ने 7 अप्रैल को भागलपुर का नाम विश्व पटल पर अंकित कराया। साथ ही उनकी पूरी टीम ने पांच लाख आठ हजार दीपक से 8000 स्क्वायर फीट का भगवान राम की मूर्ति बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। वहीं आज उनकी पूरी टीम सैंड आर्ट के जरिए बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते दिखे ।
कला महाविद्यालय है जरुरी
बता दें कि 4 घंटे के भीतर अनिल की पूरी टीम ने इस सेंड आर्ट को तैयार किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए अनिल ने बताया कि भागलपुर में एक कला महाविद्यालय का होना बहुत जरुरी है। जिससे कलाकारों को सही प्रशिक्षण के साथ सही डिग्री मिल सके । जिसका भागलपुर में बहुत अभाव है ।वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार अगर कलाकारों पर ध्यान दें तो भागलपुर के सभी कलाकार बहुत आगे जा सकते हैं और विश्व पटल पर अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।