Team Insider: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) जिले के नगर थाना(Nagar Thana) क्षेत्र स्तिथ सदर अस्पताल(Sadar Hospital) रोड में 8 दिसंबर शनिवार को भीड़ का रौद्र रूप देखने को मिला। दरअसल, ऑटो(Auto) में यात्रियों के पॉकेट से पैसे चुराने एवं लुटपाट करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को भीड़ ने पकड़ लिया। जिसके बाद चोरों की जमकर पिटाई हुई।
बुजुर्ग से 23 हजार रूपए छीने
लोगों ने करीबन आधे घंटे तक चोरों को घसीटकर पीटा। जिससे दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल तथा बेहोश हो गए। यहीं नहीं बेहोश होने के बाद भी भीड़ लगातार उन दोनों को पिटती रही। साथ ही आक्रोशित भीड़ ने एक ऑटो पर हमला किया दिया। बताया जा रहा है कि शातिरों ने एक बुजुर्ग से 23 हजार रुपए छीन लिए थे। जब पैसे की बरामदगी के लिए भीड़ ने ऑटो में रुपये खोजना शुरू कर दिया। वहीं सीट फाड़ने पर कुछ रुपये बरामद किए गए।
पैसे बरामद होने पर भड़के लोग
कुछ पैसे बरामद होने के बाद भीड़ और उग्र हो गयी। दोनों पर भीड़ फिर से टूट पड़ी। बात दें कि चारो तरफ से भीड़ ने उन दोनों चोरों पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही आगे की करवाई के लिए बुजुर्ग व्यक्ति को भी अपने साथ ले गई।