BOKARO: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत काशियाटांड़ बस्ती में स्थित शिव मंदिर बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ की गई। सुबह जब वहां के स्थानीय युवक मंदिर से गुजर रहे थे तो उनकी नजर मंदिर पर पड़ी। बात तेजी से क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद लोगों ने जमकर विरोध जताया। सूचना माराफारी पुलिस थाने को दी गई। वहीं मामले को देखते हुए बोकारो पुलिस प्रशासन आनन-फानन में घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मुख्यालय डीएसपी भी पूरे दलबल के साथ मौजूद है।
माहौल बिगाड़ने की कोशिश
घटना को लेकर रितुडीह पंचायत के मुखिया रेणु देवी का कहना है कि इस क्षेत्र में हाल फिलहाल में इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। वहीं मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि हमलोगों को सूचना मिली कि मंदिर तोड़ दिया गया है। वहीं डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुला कर जांच करवाई जा रही है। इसमें जो भी सम्मलित होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की लगातार गस्ती होने के बावजूद घटनाएं हो रही है जो काफी शर्मनाक है।