बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन हाई होता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक दिल दहला देने वाला घटना आरा से सामने आया है। जहां दो अपराधियों ने रविवार की सुबह दिनदहाड़े एक मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पश्चिम गुंडी पंचायत की मुखिया अमरावती देवी के पति मुन्ना यादव के रूप में हुई है। अपराधियों ने काफी देरी तक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे मुन्ना यादव का पीछा किया और फिर उनपर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली जा रही 7 लड़कियां रिहा
CCTV में कैद हुई वारदात
दरअसल मुन्ना यादव आज सुबह अपने बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान दो अपराधियों ने फ़िल्मी सतायिल में उनका पीछा किया और गोलियां मार कर बीच बाजार में ढेर कर दिया। हत्या के बाद दोनों तुरंत वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना वाले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंघाला जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। वीडियो में दिखता है कि दो अपराधी मुन्ना यादव का पीछा कर रहे हैं।
जल्दीबाजी में मुन्ना यादव सड़क पर गिर जाते हैं। इसके बाद इक अपराधी आकार उनके सिर में गोली मारता है। उसके बाद दूसरा पराधी भी दौड़ कर वहां पहुंचाता है और एक के बाद एक कई गोली मुन्ना यादव मरता है। फिर दोनों वहां से भाग जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने आरा-सरैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मिली जानकरी के अनुसार मुन्ना यादव अपने पंचायत में हुए झगड़े को सुलझाने के लिए घर से निकले हुए थे, उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने हत्याकांड का अंजाम दे डाला।