RANCHI : रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में एटीएस की टीम ने एक मकान में छापेमारी की है। छापेमारी में एटीएस की टीम ने भोला पांडेय गिरोह के दो मोस्टवांटेंड अपराधी को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें कुख्यात बाघा और इरफान के गिरफ्तार होने की सूचना मिली है। छापेमारी के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किया गया है। राज्य में संगठित अपराध गिरोह के खिलाफ एटीएस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। वहीं पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।