बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा शनिवार से शुरू हो गई है। कथा नौबतपुर के तरेत पाली मठ में हो रही है। बीते दिन को कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। 17 तारीख तक चलने वाली इस कथा में अभी और भीड़ उमड़ने का अनुमान है। बागेश्वर वाले बाबा हिंदू राष्ट्र वाले बयान को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। उनके बयान को लेकर खुब विवाद भी होता है। कला भी कथा के दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र की बात की। उन्होंने कह की देश में हिंदू राष्ट्र बना बनाया है बस इसकी घोषणा होनी है जो जल्द ही होगी। उनके इस बयान को लेकर एकबार फिर से विवाद होने की आशंका है।
भारतीय ओलंपिक संघ की बड़ी कार्रवाई, WFI के अध्यक्ष पद से बृजभूषण शरण सिंह की छुट्टी
“हिंदू राष्ट्र की घोषणा जल्द होगी”
दरअसल कथा के दौरान बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वाकया सुनाया। उन्होंने कहा कि “हमें एक महात्मा जी मिले उनने पूछा कि महाराज आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं क्या भारत हिंदू राष्ट्र बन सकेगा? हमने मुस्कुरा कर कहा कि हिंदू राष्ट्र तो बना बनाया है। बस घोषणा होना बाकी है भारत में जल्द ही हिंदू राष्ट्र की घोषणा हो जाएगी।” बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहले भी कई बार पहले भी कई बार हिंदू राष्ट्र की बात कर चुके हैं। जिसपर जमकर सियासी बवाल भी देखने को मिला था।
17 मई तक चलेगा कार्यक्रम
बागेश्वर वाले बाबा ने कथा की शुरुआत भजन के साथ की। उन्होंने कहा कि बिहार भक्ति की नगरी है। यहां मां सीता ने जन्म लिया है। धन्य है यह भूमि। ये वो भूमि है जहां से संसार को 0 की प्राप्ति हुई। इसके बाद उन्होंने हनुमंत कथा सुनाई। बता दें कि बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 17 मई तक चलेगी। रोज दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक हनुमंत कथा चलेगी। वहीं 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा। जो दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।