JAMSHEDPUR: झारखण्ड राज्य में बंगला भाषा के गिरते स्तर को बचाने एवं इसके उत्थान किये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया । पूर्व में घोषित आंदोलन के तहत मंगलवार को जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष कोल्हान प्रमंडल के 16 बंगला संस्थाओं ने मिलकर नारेबाजी की ।
मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन
मुख्य रूप से कोल्हान के कई रेलवे स्टेशन के शिलापट्ट में बंगला भाषा में अंकित स्टेशनो के नाम को हटाए जाने के विरुद्ध इन्होने यह आंदोलन शुरू किया था। साथ ही राज्य भर में समाप्त हो रहे बंगला भाषा के स्कूलों कों फिर से शुरू किये जाने की मांग इन्होने उठाया है। प्रदर्शन में शामिल बंग बंधु संस्था की सदस्या अपर्णा गुहा ने कहा कि आज प्रदर्शन के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बंगला भाषा के अस्तित्व पर झारखण्ड राज्य में संकट बना हुआ है। न स्कूलों में बंगला शिक्षक है और न ही पढ़ने के लिए पुस्तक, ऐसे में झारखण्ड राज्य में बड़ी संख्या में निवास करने वाले बंगला समुदाय के लोग अपने मातृभाषा से दूर हो रहे हैं। इन्होने कहा कि अगर जल्द इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो उग्र से उग्र आंदोलन इनके द्वारा किया जायेगा।