JAMSHEDPUR : कोल्हान के तमाम बंग भाषी संगठनों ने मिलकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के द्वारा स्टेशनों का नाम बंग्ला में लिखने को लेकर दिये गए बयान के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होने बंगला भाषा के उत्थान हेतु जल्द कदम उठाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि कोल्हान के कई रेल्वे स्टेशनों में बंगला भाषा शिलापट्ट को हटाया गया है। साथ ही बंगला में चल रहे पठन-पाठन को भी बंद किया जा रहा है। जमशेदपुर के बंग बंधु समेत कोल्हान के तमाम बंग समुदाय के लोगों ने इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इसे लेकर बंग उत्सव कोल्हान का भी आयोजन विगत दिनों किया गया था। अब गुरूजी सीबू सोरेन ने चिंता जताई है और उन्होने बंग भाषियों को झारखण्ड का मूल निवासी बताया है। ऐसे में बंग समुदाय ने बंगाली भाषा के उत्थान और अधिकार की मांग की है। गुरुजी शिबू सोरेन के बयान पर उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन को जारी रखते हुए आगामी 4 जुलाई को एक बार फिर जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।