बिहार के अररिया में शनिवार को एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। युवक से पूछताछ की, इस दौरान बांग्लादेशी होने की बात व्यक्ति ने स्वीकार की है। वह पिछले 3 सालों से अररिया में रह रहा था और उसने एक स्थानीय महिला से शादी भी की थी। पुलिस उसके दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घुसपैठिए की पहचान बांग्लादेश के चापा नवाबगंज जिला निवासी नवाब के रूप में हुई है। घुसपैठिए ने यहां आधार से लेकर वोटर कार्ड तक बनवा लिए थे। उक्त पंचायत की मुखिया पम्मी देवी ने बताया कि घुसपैठिए ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। इसके वेरिफिकेशन के लिए उसे मुखिया से लेटर लिखवाना था। इसी को लेकर कागजात के वेरिफिकेशन के लिए वह मुखिया के पास पहुंचा था। घुसपैठिए ने वोटर कार्ड में पिता के स्थानपर पत्नी का नाम अंकित कराया था। यह देख मुखिया को संदेह हुआ। शक के आधार पर मुखिया ने लास्ट मौके पर पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घुसपैठिए को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि नवाब 3 साल पहले अवैध रूप से बांग्लादेश की सीमा को लांघकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था। रामपुर को दरकट्टी में रंगीला नामक युवती से उसने शादी की है। उसकी एक बच्ची भी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक नवाब को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है। वहीं, खुफिया विभाग केअधिकारी भी बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में जुटी है। जब तक इस मामले में पूरी तरह से जांच नहीं हो जाती है, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।