[Team insider] रांची जिले के चान्हो प्रखंड़ के बीडीओ ऑफिस कॉर्डिनेटर किशोर कुजूर को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी ने किशोर कुजूर 2000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बता दें कि इरसाद को घर निर्माण के लिए 40 हजार रुपया मिलना था, उसी के लिए किशोर रिश्वत मांग रहा था। जिसके बाद एसीबी द्वारा यह कार्रवाई की गई।