बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा टिकरा टोली गांव में शुक्रवार की रात को एक शिक्षक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बेड़ो पुलिस 10 युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस पूछताछ के दौरान अब तक पुलिस को ठोस सबूत नहीं मिल पाई है। वहीं इस मामले में शिक्षक के परिवार वालों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। शिक्षक मनीष उरांव अपने नए घर में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। मृतक शिक्षक पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिता मिंज का भतीजा था।
इसे भी पढ़ें:Jamshedpur: तीन बार एक ही दुकान से चोरों ने किया सफाया, दिख नहीं रही पुलिसिया कार्रवाई
मृतक की होने वाली थी शादी, प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका
परिजनों ने बताया कि 10 फरवरी को मनीष की शादी मुरतो पंचायत के ढवंटा टोली में होने वाली थी। वहीं शुक्रवार रात में चुपकी शादी की रस्म होने वाली थी। जिसकी तैयारी को लेकर वह अपने चचरे भाई चारो उरांव के घर के बगल में अपने नए घर गया था। नए घर में बिजली का कनेक्शन नहीं रहने पर मोबाइल चार्ज करने चचेरे भाई के घर गया। वहां से वह मोबाइल चार्ज कर अपने नए घर में लौट गया था।
इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ की गई है और पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी। यह हत्या किस वजह से हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस प्रेम प्रसंग के बिंदु पर भी ताफ्दिश कर रही है लेकिन प्रेम प्रसंग का मामला सामने नहीं आ पाया है।