भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर की आज जयंती है इस अवसर पर छपरा शहर के प्रवेश द्वार पर अवस्थित भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, छपरा की कार्यकारिणी मेयर रागिनी कुमारी , विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव,डॉक्टर प्रोफेसर लाल बाबू यादव, छपरा के विधायक डॉ. सी एन गुप्ता और अन्य गणमान्य लोगों ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सारण के डीएम अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि भिखारी ठाकुर छपरा ही नही बल्कि पूरे बिहार का अभिमान है उन्होंने कहा की केवल जयंती मनाने से नही होगा उनके गाथा है उसको अपनाना चाहिए ।
72 की उम्र में भोजपुरी के दिग्गज अभिनेता ने ली अंतिम सांस, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन