शिकारपुर थाना में रंगदारी के अभियुक्त शेख साहब, कृष्णा चौधरी, संदीप चौधरी एवं गोविंद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को दी गई। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में बनाई गई एक टीम द्वारा उक्त गिरफ्तारी की गई। उक्त टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस टीम शामिल रही।