एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ें डराने लगे हैं। हर दिन संख्या बढ़ती जा रही है। नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड के एससी-एसटी कन्या आवासीय विद्यालय, धमौरा में चार छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई आई है। कोरोना जांच टीम में शामिल डॉक्टर ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि आवासीय कन्या विद्यालय धमौरा में बुधवार को 158 बच्चियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें 4 बच्चियां एंटीजन पॉजिटिव पाई गई है।
दवा उपलब्ध करा दिया गया
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चारों बच्चियों को विद्यालय के एक कमरे में कोरेंटाइन कर दिया गया। जांच टीम में एलटी सुजीत कुमार, एएनएम खुशबू कुमारी व परिचारी नंदकिशोर खतईत शामिल थे। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि कुमार ने बताया कि एंटीजन जांच पर भरोसा नही किया जा सकता है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सेंपल भेजा जा रहा है। अगर आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उसे कोरोना का मरीज समझा जाएगा। उन्होंने बताया कि बीमार बच्चियों को कोरोना संबंधित दवा उपलब्ध करा दिया गया है।