बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के वावजूद पुलिस शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर रही है। वहीं बेतिया मुख्यालय के अंर्तगत आने वाले नरकटियागंज (Narkatiaganj) अनुमण्डल के रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के जरिए सर्च अभियान चला अवध एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस के हाथ से बच निकलने में सफल रहे।
उत्पाद अधिनियम के तहत F.I.R दर्ज
इस छापेमारी के बारे में बताते हुए रेल इंस्पेक्टर के सिंह ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या १ पर खड़ी अवध एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी के दौरान एक सीट के नीचे पड़े हुए ट्रॉली बैग से शराब बरामद की गयी है। बता दें कि जब्त कि गयी शराब में 140 पीस फ्रूटी और 10 पीस रॉयल स्टेग बरामद की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत F.I.R दर्ज कर ली गई है। उन्होंने शराब कारोबारियों के अवैध शराब के खिलाफ सभी रेलगाड़ियों में लगातार सर्च अभियान चलने कि बात भी कही है। इस छापेमारी में रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, एएसआई आफताब आलम समेत अन्य रेल पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
मंगलपुर ढाला के समीप विदेशी शराब बरामद
अवध-असम एक्सप्रेस से मिली अंग्रेजी शराब के साथ बेतिया मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर मंगलपुर ढाला के समीप विदेशी शराब बरामद। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सुचना पाकर सर्च अभियान चलाया जहां एक कार में 38 कार्टून जिसमें 1500 पीस विदेशी शराब पाए गए 8 पीएम टेट्रा पैक और रॉयल शराब पकड़ा। साथ ही शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया । इस घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया ने की उत्तर प्रदेश से सड़क के रास्ते बाल्मीकि नगर की ओर जाने वाली शराब की खेप को जब्त किया गया है। जो कि होली के अवसर पर बेचने के लिए मंगाई गई थी।