जिले के नरकटियागंज अनुमंडलीय क्षेत्र में पंडई, मनियारी एवं बलोर नदी से हर वर्ष आने वाली बाढ़ से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्य कराने के लिए चार जगहों को चिह्नित किया गया है। नरकटियागंज एसडीएम धनंजय कुमार ने डीएम को प्रतिवेदन भेजा है।
मनियारी पुल के नीचे सफाई जरूरी
एसडीएम ने प्रतिवेदन भेज बताया है कि कुकुरा विक्रमपुर गांव से होकर बहने वाली मनियारी नदी त्रिवेणी कैनाल के पास अवस्थित साईफन के पास मनियारी पुल के नीचे गाद भर गया है। जिसकी सफाई 400 मीटर में कराना आवश्यक है। इसके अलावा कुंडिलपुर, गौरीपुर, मंझरिया गांव में पिछले वर्ष पायलट चैनल एवं बांस के स्क्रीनिंग का निर्माण कराकर मनियारी नदी की दिशा को बदला गया था। ऐसे में पायलट चैनल के दांए तट पर बाढ़ से बचाव के लिए कार्य कराने की आवश्यकता है। रोआरी मुस्लिम टोला से सटकर बलोरी नदी बह रही है। वहां बसे लोगों के घरों तक कटाव होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में इस स्थल पर बाढ़ से बचाव के लिए उपाय आवश्यक है।