बेतिया में बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक की है। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बरवा ब्लॉक रोड निवासी करण कुमार (24) जिम से घर जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उसे हरदिया चौक के पास घेर कर चाकू से ताबरतोड़ हमला कर दिया। युवक का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शिकारपुर थाना पुलिस पहुंची। शिकारपुर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि बदमाशों द्वारा करण को चाकू गोदा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।