[Team Insider]: अपराधियों का अपराध इतना चरम सीमा पर बढ़ गया है कि उन्हें प्रशासन का थोड़ा भी खौफ नहीं है। कुछ दिन पहले ही एसएसपी बाबूराम (SSP Baburam ) ने पदभार संभाला और बड़े रंगदारी और लूट कांड का मामला सामने आ गया। बताते चलें कि डॉक्टर विकास शर्मा (Dr Vikas Sharma) जो एक न्यूरो चिकित्सक (Neuro Doctor) हैं। उनका क्लिनिक एसएम कॉलेज रोड़ में ओम न्यूरो सेंटर (Om Neuro Center) के नाम से है।
रजिस्टर्ड डाक से रंगदारी वाली चिट्ठी मिली
वह जीरो माईल के सीएनएम हॉस्पिटल (CNM Hospital) में भी मरीजों को देखा करते हैं। उन्हें 6 जनवरी की दोपहर में रजिस्टर्ड डाक से क्लीनिक में 50 लाख रंगदारी वाली चिट्ठी मिली थी। जिसमें 25 जनवरी को नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के पास रकम पहुंचाने को कहा गया था। रकम नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जिस लिफाफे में चिट्ठी भेजी गई थी। उसमें प्रेषक अपना नाम रजनीश यादव पता तीनटंगा गोपालपुर लिखा था। उस लिफाफे पर जो मोबाइल नंबर अंकित थें पुलिस के मुताबिक कटिहार का बताया जा रहा है।
व्हाट्सएप के जरिए रुपए का डिमांड
वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के भाई जो हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के संचालक विष्णु शर्मा हैं। उनसे भी 6 जनवरी को दोपहर और 7 जनवरी की सुबह में 7827182949 नंबर से व्हाट्सएप के जरिए अपराधियों ने 70 लाख रुपए का डिमांड किया था। यह नंबर पटना का बताया जा रहा है। यह डिमांड मैसेज के द्वारा लगातार दो बार दी गई है। इन्हें भी रकम नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
ज्ञात हो कि इससे पहले नवंबर 2017 में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर विकास शर्मा ने कहा कि मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं है। ना हीं मेरे द्वारा कोई पेशेंट की मृत्यु हुई है। मुझसे इस तरह रंगदारी मांगना मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। साथ हीं साथ डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के भाई विष्णु वर्मा ने भी कहा की जो भी इस तरह रंगदारी वाली बात कर रहे हैं पुलिस प्रशासन से अनुरोध है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्त में लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
बताते चलें कि दोनों मामले में क्रमशः कोतवाली और बरारी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, पुलिस का खौफ इस कदर अपराधियों के अंदर समाप्त हो गया है कि केस दर्ज होने के बाद भी बदमाश का मैसेज लगातार आ रहा है, अब पुलिस के लिए भी यह एक खुली चुनौती है कि इसे किस तरह देखते हैं, वहीं डॉ विकास शर्मा एसएसपी बाबूराम से मिले और उन्होंने पूरी जानकारी दी, केस दर्ज करने में 1 दिन देरी पर एसएसपी ने बरारी थानेदार अमित कुमार की भी क्लास लगाई। अब देखना यह है कि प्रशासन इसे किस तरह लेती है और किस तरह इसकी गुत्थी सुलझती है या फिर और केस की तरह यह भी ठंडे बस्ते में बंद हो जाती है।