बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिला से एक परिवार को खुलेआम सोशल मीडिया पर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत उर्दू बाजार के बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया (social media) पर भागलपुर से एक परिवार को खुलेआम बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो तातारपुर थाना अंतर्गत उर्दू बाजार के बरईचक लाल कोठी मोहल्ले का है। ब्राउन शुगर पीने पर मना करने को लेकर लाल कोठी में गोपाल साहू एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई की गई है। पूर्व डिप्टी मेयर इकबाल उर्फ बाबुल खान के बेटे व अन्य लोग पूरे परिवार को बेरहमी से पिटने का आरोप है।
मामला ब्राउन शुगर का
वायरल वीडियो में कई लोगों की बेरहमी से पिटाई हो रही है। वहीं इस मामले को लेकर कोई खुलकर बताने को तैयार नहीं है। सूत्रों की माने तो यह मामला ब्राउन शुगर पीने से मना करने का बताया जा रहा है। वहीं कुछ लोग लड़कियों पर फवतीयां कसने की भी बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पूर्व डिप्टी मेयर बाबुल खान खुद इस हमलावरों की भीड़ में शामिल थें यह दिख रहा है लेकिन वह सबको छुड़ाते नजर आए हैं।
मकान बनाने के क्रम में नोकझोंक का मामला
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि नए मकान बनाने के क्रम में गोपाल शाह और इमरान में नोकझोंक हुई थी शायद यही मुख्य मुद्दा हो। वहीं इस मामले को लेकर इलाके के लोग आक्रोशित होकर रात में गोपाल शाह के समर्थन में सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों में जो मारपीट हुई है वह रास्ता विवाद और फब्तियां कसने को लेकर है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और मीडिया से बात करते हुए कहा की दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें और भी जो दोषी पाए जाएंगे तो उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा है। साथ ही एसएसपी ने लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की है।