JAMSHEDPUR : भारतीय रेल की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड की ओर से अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन यात्रा शुरू की गयी है। जिसमें यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णोदेवी अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण करायेगी। यह पहली बार है जहां इस भारत गौरव ट्रेन यात्रा में झारखंड के जमशेदपुर समेत विभिन्न जिला के तीर्थ यात्री सफर करेंगे। वहीं भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी जो कोलकाता, खडगपुर, मिदनापुर, टाटानगर, पुरुलिया रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दिन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी। इसके बाद हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण कराते दिनांक 21 अगस्त को वापस लौटेगी। यह जानकारी मनीष कुमार पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग ने दी।