दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध बालू का कारोबार महीनों से मंझरिया दियारे में फल फूल रहा है। और रात को अवैध खनन कर उत्तर प्रदेश में मोटी रकम लेकर बालू बिक्री कर दी जाती है । सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा छापेमारी किया गया। जिसमें सितुहिया गांव निवासी कन्हैया कुशवाहा तथा रामनगर गांव निवासी बैरिस्टर राय की अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्रेलर को बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों के विरुद्ध खनन विभाग को सूचित किया गया है। खनन विभाग इन दोनों अवैध लदी ट्रैक्टर ट्रेलर पर जुर्माना लगाएगी। साथ ही ठोरी, सुगौली, श्रीपतनगर, घोडहवा, में भी चोरी छिपे खनन होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद छापेमारी करने पहुंची पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।