राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव हमेशा अपने बयान और अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी तेजप्रताप यादव खूब एक्टिव रहते हैं। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वो व्लोग बनाते हैं। अपने इस अंदाज को लेकर युवाओं में उनका अलग ही क्रेज है। कई युवा तेजप्रताप यादव के फैन हैं। ऐसे ही तेजप्रताप यादव के एक जबार फैन ने अपने सीने पर तेजप्रताप यादव का टैटू गुदवा लिया है। जिसकी फोटो तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
तेजप्रताप यादव ने पोस्ट की तस्वीर
मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने जबरा फैन के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि “आज मैं अपने जबरा फैन से मिला, जिसने अपने सीने पर मेरा टैटू बना रखा है। इस असीम प्यार और सम्मान के लिए अंतर्मन से धन्यवाद। जीवन में सम्मान और प्रतिष्ठा का यह प्रतिरूप है, जिसे आजीवन याद रखूंगा और इनके लिए हर समय किसी भी परिस्थिति में सहायता के लिए तैयार रहूंगा।”
जबरा फैन पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
मंत्री तेजप्रताप के जबरा फैन वाले पोस्ट पर लोगों की तरह -तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक यूजर्स ने कमेंट किया ” तो आज आपकी मुलाकात इस लड़के से हुई. 3 दिन पहले आपने तिरूपति में अपने बाल मुंडवाए थे। तेजू भैया आपके बाल इतनी तेजी से कैसे बढ़ जाते हैं। आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं।” एक दूसरे यूजर्स ने लिखा ” नेता जी…ये प्यार नहीं है, इसको पागलपन बोलते हैं।” एक और यूजर्स ने लिखा “ये अच्छा है. प्रदेश की जनता जाए जहन्नुम में , फैन है तो हर कदम पर खड़ा रहूंगा।” एक और यूजर्स ने कहा “जबरा फैन तो हम भी हैं भैया आपके।”