पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल ने बड़ी पहल की है। भारत सरकार की योजना नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत मोबाइल एप बनाया जाएगा, जिसके तहत मरीज से जुड़ी सारी जानकारी एप के जरिए हासिल होगी। इसके लिए अब तैयारी भी शुरु कर दी गई है और जल्द ही मोबाइल एप विकसित किया जाएगा। इस एप के जरिए मरीजों की बीमारी, इलाज करनेवाले डॉक्टर, जांच और उसकी रिपोर्ट, दवाइयां और उनके असर के बारे में भी लोगों को जानकारी मिल सकेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार की एजेंसी सी-डैक द्वारा मरीजों से सबंधित डाटा तैयार किया जा रहा है। मरीजों से संबंधित डाटा कलेक्ट की योजना भारत सरकार की है। सरकार की एजेंसी सी-डैक से IGIMS का करार पिछले दिनों हुआ था। इस काम में सी-डैक के विशेषज्ञ आईजीआईएमएस के डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे। सी-डैक के विशेषज्ञ न सिर्फ मरीजों के डाटा संग्रह करेंगे बल्कि उस डाटा के जरिए शोध में भी IGIMS के डॉक्टरों की मदद करेंगे। जिसमें अस्पताल के OPD से लेकर भर्ती मरीजों के इलाज से जुड़ी सभी जानकारी रहेगी। इसके साथ ही पूरे देश के अस्पतालों से संबंधित आंकड़े भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिसका इस्तेमाल डॉक्टर कर सकेंगे।