बिहार में स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद गंभीर खबर सामने आई है। दरअसल बिहार के सभी 38 जिलों में एक अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच HIV और AIDS के टेस्ट में 5 हजार 820 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ताजा रिपोर्ट जारी के अनुसार सबसे खराब हालत पटना की है, यहां एक लाख 33 हजार 531 लोगों की जांच में 1 हजार 121 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक का कहना है कि ‘यह बात सही है कि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है।’
अररिया में 32, अरवल में 12, औरंगाबाद में 104, बांका में 29, बेगूसराय में 232, भागलपुर में 205, भोजपुर में 142, बक्सर में 69, दरभंगा में 237, पूर्वी चंपारण में 415, गया में 161, गोपालगंज में 224, जमुई में 49, जहानाबाद में 21, कैमूर में 69, कटिहार में 130, खगड़िया में 209 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा किशनगंज में 78, लखीसराय में 39, मधेपुरा में 26, मधुबनी में 254, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 318, नालंदा में 69, पूर्णिया में 138, रोहतास मे 109, सहरसा में 35, समस्तीपुर में 230, सारण में 262, शेखपुरा में 27, शिवहर में 03, सीतामढ़ी में 169, सीवान में 188, सुपौल में 82, वैशाली में 163 और पश्चिमी चंपारण में 106 पॉजिटिव केस मिले हैं। सबसे बड़ी बात है कि नवादा में एक भी केस नहीं मिला है।