[Team Insider]: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Amir Subhani) ने आज से कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि विशेष अभियान चला कर राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जाए। आज से विशेष अभियान (Special Operation) चला कर सभी सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाईनों एवं जेलों में कोविड अनुकूल व्यवहार अंतर्गत विशेषकर मास्क पहनने की जांच कराई जाएगी, ताकि लोगों में जागरूकता (Awareness) का प्रसार किया सकें। बिहार मुख्य सचिव द्वारा इसकी प्रतिलिप सम्बंधित विभागों को सौंप दी गई है।