भारत सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी बक्सर जिले के डुमरांव में आंदोलनकारियों के द्वारा सुबह पांच बजे से ही रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया। अबकी, डुमरांव तथा बिहिया के पास रेलवे ट्रैक जाम किया गया है। जाम के कारण हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर परिचालन प्रभावित है। सुबह-सुबह शुरु हुए आंदोलन के कारण कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही। बक्सर में डाउन श्रमजीवी, चौसा में डाउन संघ मित्रा, दिलदारनगर में डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, उधर कोइलवर स्टेशन के पास अप नॉर्थ ईस्ट ट्रेन खड़ी कर दी गई है। वहीं आंदोलनकारियों ने डुमरांव रेलवे क्रॉसिंग के समीप टायर फूंककर रेल पथ जाम कर दिया है और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे है।
रेलवे स्टेशन पर भी उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़
रेल पथ जाम की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस टीम पहुंच गई है और प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। उधर, रेल पथ जाम होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आरा के बिहिया में छात्रों का हंगामा, रेलवे ट्रेक को जाम कर किया। अप और डाउन लाइन की रेलवे पटरी पर नारेबाजी कर रहे है, ट्रेन बाधित तो वही कुलहड़िया रेलवे स्टेशन पर भी उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ किया जा रहा है।
नवादा में प्रशासन शहर के विभिन्न इलाकों में बेवजह लोग जुलूस में ना होने की अपील भी की यदि किसी भी तरह का कोई जुलूस निकालते हैं ऐसे लोगों करवाई भी किया जाएगा। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पूरे मोहल्ले में घूम चल लोगों से अपील की जा रही है।
दिल्ली पटना कोलकाता रेलवे ट्रैक जाम
बक्सर में भी तीसरे दिन अग्निपथ आंदोलन सुबह 5 बजे से दिल्ली पटना कोलकाता रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया जिससे अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रुक गया है। डुमरांव स्टेशन के पास हजारों युवा सुबह 5 बजे से ही जुट कर रेलवे ट्रैक पर नारेबाजी कर रहे है। बक्सर में डाउन श्रमजीवी, चौसा में डाउन संघमित्रा खड़ी है। बिहिया स्टेशन के समीप ट्रैक जाम कर दिया गया है।
समस्तीपुर के मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर गोहाटी एक्सप्रेस में छात्रों ने आग लगा दी।
आंदोलन आगे चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा
आरा रेलवे स्टेशन पर छात्र संगठन आइसा नौजवान संगठन एनौस और भाकपा माले द्वारा अग्निपथ के विरोध में सड़क पर उतरकर मार्च निकाला आरा रेलवे स्टेशन के समीप त्रिभुवाणी कोठी के पास सड़क जाम किया वहीं भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल द्वारा कहा गया कि छात्रों का आंदोलन है और अग्निपथ योजना को सरकार वापस ले नहीं तो आंदोलन आगे चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा वहीं सड़क जाम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची भोजपुर के जिला अधिकारी राजकुमार एसपी संजय कुमार सिंह सहित कई आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पहुंचा गया वहीं बलपूर्वक हटाने का भी प्रयास करने का प्रयास किया जा रहा है।
कटिहार के रेलखंड के लखमिनिया स्टेशन पर अग्नीपथ योजना के विरोध में आंदोलनकारी छात्रों ने की आगजनी, रेलवे ट्रैक को भी जामकर हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीतामढ़ी में अग्निपथ के विरोध में शहर के कारगिल चौक, किरण चौक और मेहसौल चौक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा।
हाजीपुर जंक्शन पर जमकर बवाल छात्रों ने किया तोड़फोड़ भारी पुलिस बल हाजीपुर जंक्शन पर तैनात किया गया।
आरा: कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने लगा आग दिया पटना..दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन बाधित।.
मुजफ्फरपुर: पुलिस ने उपद्रवियों पर किया लाठीचार्ज, अबतक 5 गिरफ्तार
उप मुख्यमंत्री के आवास पर छात्रों नेकिया हंगामा
प्रदर्शनकारियों का हुजूम पूरे शहर में उत्पात मचा रहा है। सैकड़ों गाड़ियों के प्रदर्शकारियों ने तोड़े शीशे। बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया आवास पर छात्रों ने हंगामा किया साथ ही तोड़फोड़ भी किया। बीजेपी विधायक विनय बिहारी के गाड़ी का भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़े शीशे। विधायक ने कहा मेरी गाड़ी को भी तोड़ा गया है।इसमें चालीस साल के भी लोग थे शमिल जो छात्र नहीं हो सकते हैं।ये लोग नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं को गंदी गालियां दे रहे थे।इस भीड़ में राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे।