[Team Insider]: किशनगंज (Kishanganj) टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत के निवासी एक गरीब लकड़हारा रातों रात बन बैठा करोड़पति (millionaire)। लकड़हारा के पास इतने सारे पैसे आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। बताया जा रहा है कि लकड़हारा लतीफ और उसके पुत्र उबेदुल को 15 दिन पूर्व करोड़ों रुपये का गुप्त धन (Secret money) मिला है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शाहनवाज़ अहमद (SDM Shahnawaz Ahmed) नियाजी ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का बात कह रहे है।
लकड़हारा को मिला गुप्त धन
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत में एक गरीब लकड़हारा लतीफ और उसके पुत्र उबेदुल रातों रात करोड़पति बन बैठा है। हालांकि पिता पुत्र को इतनी बड़ी धनराशि किसी करोड़पति मंच या फिर ड्रीम इलेवन से प्राप्त नही हुई है। बल्कि ग्रामीणों के मुताबिक पिता पुत्र को गुप्त धन प्राप्त हुआ है जो राज बना हुआ है। हालांकि गुप्तधन की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी है और ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है। गुप्तधन प्राप्ति के बाद लकड़हारा के पुत्र उबेदुल भूमिगत हो गया है। गुप्त धन की बात को दबाने के लकड़हारा ने अपने रिश्तेदारों को सात कीमती बाइक भी गिफ्ट में दिया है। पिछले पंद्रह दिनों में लकड़हारा और उसके पुत्र ने एक नया ट्रकटर, सात बाइक, कई बीघा जमीन और अपने मकान भी निर्माण कर रहा है।
इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवायी जाएगी
ग्रामीणों ने बताया कि पिता पुत्र को कोरोड़ो रुपये हाथ लगी है। लॉटरी से लगी या गुप्त धन जो मिला है वह जांच का विषय है। वहीं मामले को लेकर जब किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच करवायी जाएगी कि आखिर इतने बड़ी धनराशि किस श्रोत से हाथ लगी है। एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर इसे इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवायी जाएगी। साथ हीं उन्होंने कहा कि अगर मनीलांड्रिंग का मामला सामने आया तो पर्दे के पीछे छुपे लोगो को भी बेनकाब कर उसपर कार्रवाई की जाएगी।