केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर राज्य भर में बवाल मच गया है। गुरुवार यानि दूसरे दिन भी हजारों छात्रों ने बक्सर में अग्निपथ के तहत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजनाओं का विरोध करते हुए रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे कई ट्रेनों को जगह जगह ठहराया गया है। वही रेलवे ट्रैक पर उतरे छात्र लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई ट्रेनों को रोक दिया। हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हुई है पटना-दिल्ली रेल मार्ग को को पूरी तरह से जाम कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस और जीआरपी ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं।
कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया
बिहार के बक्सर में इस योजना को लेकर छात्रों ने पहले सड़कों पर हंगामे की, कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया। उसके बाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आप एवं डाउन लाइन को पूरी तरह से जाम कर दिया है। सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली, कोलकाता लाइफलाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना के अधिकारी छात्रों को समझाने में लगे हुए है।
गोंदिया एक्प्रेस के एक बोगी को आग के हवाले कर दिया
भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर अभ्यर्थियों का हाथ में लाठी डंडा लिए हुए हंगामा किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे अभ्यार्थियों आरपीएफ और जीआरपी समझाने का भी प्रयास कर रहे हैं। इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया। भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेनों में तोड़फोड़ जारी इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई सीसे टूटे। छपरा में युवाओं ने बरौनी गोंदिया एक्प्रेस के एक बोगी को आग के हवाले कर दिया। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म दो पर खड़ी इंजन के पीछे वाली बोगी को आग के हवाले कर फरार हो गए।
छात्रों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्नीपथ के तलाब में सेना भर्ती के बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों ने जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन, पैसेंजर ट्रेन को रोककर नारेबाजी की। वहीं मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्नि वीरों की भर्ती को लेकर छात्रों ने किया टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्निवीरो की भर्ती को लेकर छात्रों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जहां युवा अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आये और सड़क को जाम कर दिया विरोध कर रहे। वहीं सफियाबाद चौक बांक के समीप छात्रों ने सड़क जाम कर दिया छात्रों ने कहा कि इस तरह की नीति को सरकार बंद करें तथा जैसे पहले सेना में बहाली की प्रक्रिया थी उसे पुनः बहाली ली जाए।
इसी के विरोध में भागलपुर के युवा आक्रोशित हुए और करीब डेढ़ घंटे रेल को जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की यही नहीं छात्रों का अभिमान है कि अगर सरकार आर्मी बहाली नहीं निकलती न है तो हम लोग आत्महत्या कर लेंगे और इसी के विरोध में आज भागलपुर के रेलवे स्टेशन पोस्ट ऑफिस के समीप से प्रदर्शन करते हुए नाथनगर की और युवा रवाना हो गए हालांकि आक्रोशित युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन मानने को तैयार नहीं हालांकि मौके पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात एसडीएम धनंजय कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल मरचा को संभालने में लगी हुई है ।