बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के मुरौराडीह गांव निवासी विजेंद्र सिंह का बेटा पिंटू कुमार(26) और उनका ढाई साल का पोता आरभ कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के परिजन ने बताया कि दंपती पिंटू कुमार अपनी पत्नी खुशबू कुमारी के साथ पटना जाने के लिए पलामू एक्सप्रेस का टिकट कटाए थे। बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े थे। तभी दूसरे प्लेटफार्म पर पलामू एक्सप्रेस आने का अनाउंसमैंट हुआ। ट्रेन चढ़ने के दौरान रेलवे ट्रैक के बगल से स्टेशन की ओर जाने के दौरान थ्रू गाड़ी पास करने लगी, जिसके सम्पर्क में आने से पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के चीत्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया है।