लाख कानूनी बंदिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग का मामला थम नहीं रहा। ताजा मामला है बिहार के बेगूसराय का। बेगूसराय के मटिहानी थाना स्थित साफापुर गाँव में बारात में द्वारपूजन के समय बारातियों ने दनादन फायरिंग (हर्ष फायरिंग) कर दी, जिसमें एक युवक को गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि साफ़ापुर के इंदल यादव के बेटे की शादी मुनियप्पा गाँव में तय हुई थी। बारात लगते समय डांस करने के क्रम में कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग की जिसमें सुबोध यादव के पुत्र राकेश यादव (20) को गोली लग गयी। आनन फानन मे उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।