तेजस्वी यादव ने 18 जुलाई को कहा था केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय राजद में शामिल होना चाहते हैं। इस तथाकथित खुलासे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तो बयान दे दिया था लेकिन खुद नित्यानंद राय चुप ही रहे। लेकिन अब अपने बिहार दौरे पर नित्यानंद राय ने तेजस्वी के खुलासे पर 12 दिन बाद सफाई दी है।
‘सत्ता का स्टंट’
नित्यानंद राय ने बताया कि राजद वंशवादी पार्टी है, जिसकी विचारधारा सिर्फ सत्ता है। जनसेवा कभी राजद का मुद्दा नहीं है। सत्ता में बने रहने के लिए सभी समाज के लोगों को यह पार्टी तोड़ने का काम करती है। उन्होंने तेजस्वी यादव को झूठा कहा। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार के खिलाफ बोलने के लिए तेजस्वी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए ऐसी बातें करते हैं। 2025 के चुनाव में विपक्ष को अंदाजा हो जाएगा कि बिहार की जनता ने इन लोगों को रिजेक्ट कर दिया है।
मुस्कराते रहे तेजस्वी के विधायक
दरअसल, नित्यानंद राय ने तेजस्वी के आरोप पर जवाब हाजीपुर में दिया है। हाजीपुर में उनसे मिलने राजद के युवा विधायक मुकेश रौशन भी पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय के ठीक बगल में मुकेश रौशन खड़े होकर मुस्करा रहे थे। जब तक नित्यानंद राजद पर हमला करते रहे, मुकेश रौशन उनके बगल में ही खड़े रहे। जैसे ही नित्यानंद के बयान लालू परिवार की ओर मुड़े, उन्होंने खुद मुकेश रौशन को कैमरे के फ्रेम से हटा दिया।