मोतिहारी रेल पुलिस ने भारी मात्रा में चरस मोतिहारी के रक्सौल हाजीपुर रेलखंड में सुगौली रेलवे स्टेशन से जब्त किया है। साथ ही तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 2 करोड़ आंकी गई है। चरस कारोबारी नेपाल से सुगौली चरस की खेप ले कर आया था, और सप्तक्रांति ट्रेन से दिल्ली जाने की फिराक में था। चरस की खेप दिल्ली एवं हरियाणा बुआ जी नाम की एक महिला को सप्लाई देना था।
गुप्त सूचना पर रेल पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने एक टीम बना छापेमारी का आदेश दिया जिसके बाद रेल पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार एवं सुगौली रेल प्रभारी थानाध्यक्ष नंदनी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सुगौली रेल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर सघन चेकिंग चलाई गई। जांच के क्रम में दो संदिग्ध लोगों ने सुगौली प्लेटफॉर्म पर चेकिंग देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच की तो संदिग्ध व्यक्ति के एयरबैग से आधा-आधा किलो का बारह पैकेट चरस बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 6 किलो 110 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 2 करोड़ आंकी गई है।
हाथी का आतंक, ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने भी मानी हार, फिर..
वहीं दोनो संदिग्ध व्यक्तिको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति की पहचान जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत स्थित बेलहिया गांव के वार्ड नंबर 08 शकूर मिया के पुत्र असलम आलम (30 वर्ष) के साथ दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति जैनुल आलम का पुत्र मुमताज अंसारी (35 वर्ष) के रूप में किया गया है। गिरफ्तार चरस कारोबारी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के छाडवां गांव से चरस के मुख्य कारोबारी सिजाउद्दीन अंसारी के पुत्र नेमुल्लाह अंसारी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। नेमुल्लाह अंसारी ने बताया कि वह नेपाल के अफज़ल नाम के व्यक्ति से चरस खरीदा था, जिसे दिल्ली और हरियाणा सप्लाई करना था।
वहीं रेल पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक इंडोवायर्ड एवं एक कीपैड मोबाइल जब्त किया गया है। मोबाइल की कॉल हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिसके आधार पर और चरस कारोबारी को चिन्हित किया जा रहा है।