बिहार में अपराधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। नया मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से सामने आई है। जहां अपराधियों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया है। आईसीआईसीआई बैंक से लाखों की लूट कर अपराधी फरार हो गए है।
सारण: छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे यार्ड के पास लगी भीषण आग
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल मोतिहारी चकिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पांच हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे और करीब 40 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। अपरधियों ने हथियार दिखाकर बैंक के कर्मियों और ग्राहकों को डराया और सारे पैसे लेकर फरार हो गए। इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल पुलिस लूटेरों की तलाश में जुट गई है। आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंघाल रही है। साथ ही पुलिस बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।