बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर बने हैं। जबकि अरवल के अमर्त्य को दूसरा स्थान मिला है। तीसरा स्थान मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा ने प्राप्त किया है। जबकि चौथे स्थान पर मोतिहारी के सदानंद कुमार हैं।
टॉप 10 में पांच सामान्य कैटेगरी से
इस बार पांचवे स्थान पर विनय कुमार रंजन, छठे पर मोनिका श्रीवास्तव, सातवें पर सिद्धांत कुमार, आठवें पर अंकित सिन्हा, नौवें पर ब्रजेश कुमार और 10वें पर अंकित कुमार ने जगह बनाई है। टॉप 10 सफल परीक्षार्थियों में पांच सामान्य कैटेगरी से हैं। जबकि बीसी से तीन और ईबीसी से दो परीक्षार्थी हैं।
टॉप 10 में सिर्फ एक छात्रा को जगह मिली
अमूमन कई परीक्षाओं के टॉपर लिस्ट छात्राओं से ही भरे होते हैं। लेकिन बीपीएससी की 66वीं संयुक्त परीक्षा में ऐसा नहीं हुआ है। टॉप 10 सिर्फ एक छात्रा को जगह मिली है। छठे स्थान पर मोनिका श्रीवास्तव एकमात्र छात्रा टॉप 10 की सूची में हैं।
1785 में से 685 का चयन
इस परीक्षा के आधार पर कुल 689 पदों पर नियुक्ति होनी थी। लेकिन रिजल्ट 685 का निकाला गया है। इंटरव्यू में कुल 1768 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।