औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ के जम्होर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रही एक बाइक सवार महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई है, जबकि उसके पति और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा भरथौली और चित्रगोपी मोड़ के बीच हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया गांव निवासी संजय पासवान की पत्नी अनिता कुमारी के रूप में हुई है। घायलों में संजय पासवान और उनकी बहन, रोहतास जिले के गुड़ारी थाना क्षेत्र के जरलपुर गांव निवासी अभिजीत पासवान की पत्नी सरीला देवी शामिल हैं।
परीक्षा देने जा रहे थे
हादसे के समय संजय पासवान अपनी पत्नी और बहन को बाइक से औरंगाबाद बिहार पुलिस की परीक्षा देने ले जा रहे थे। अनिता का परीक्षा शाहपुर स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में था, जबकि सरीला का परीक्षा शहर के एक अन्य केंद्र पर था।
हादसे के कारण
संजय पासवान ने बताया कि जब वे भरथौली और चित्रगोपी मोड़ के बीच पहुंचे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में अनिता की मौत हो गई और वे खुद और उनकी बहन घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने की मदद
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। संजय और सरीला का इलाज जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। अनिता के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
परिजनों ने मुआवजे की मांग की
मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है