कटिहार: लगभग दो हज़ार किसानों का रुपया ले कर पिछले कई महीनों से फ़रार चल रहे बदमाश को कटिहार पुलिस ने धर दबोचा। बता दे गौतम चौधरी नाम का ये शख्स कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया के लगभग दो हजार मक्का किसान और मक्का के छोटे व्यापारियों को ठगकर चूना लगाते हुए करोड़ों रुपए ले लिए।इस मामले का खुलासा करते हुए कटिहार पुलिस ने मुख्य आरोपी गौतम कुमार चौधरी और कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हुए कुल 4 करोड़ 8 लाख 94 हजार 450 रुपए जब्त किया है।
इस मामले को लेकर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बड़े शातिर ठग को गिरफ्तार करने के लिए कटिहार पुलिस पिछले डेढ़ महीने से रेकी कर रही थी। अब मुख्य आरोपी गौतम कुमार को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग पांच करोड़ रुपए जब्त किया है। वहीं एसपी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि और कई जिलों में भी इन पर ठगी और धोखाधड़ी का आरोप है।
इन मामलों के सबूत पुलिस इकट्ठा कर रही है। वहीं, ठगी के शिकार व्यापारी जितेंद्र कुमार और विक्की कुमार ने बताया कि गौतम कुमार उन लोगों के द्वारा उपजाई गई मक्का के बेहतर दाम जल्द देने के लालच देकर उन लोगों को फांस लिया था। इतातें चलें कि पुलिस द्वारा इस रैकेट का उद्भेदन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी से किसानों को राहत मिली है। वहीं आरोपी गिरफ्तार गौतम चौधरी ठगी से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बता रहे हैं।