अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में जारी प्रदर्शन के कारण आज 241 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें 53 ट्रेनें पटना से खुलती हैं। आज पटना के अलावा नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, दानापुर, पाटलिपुत्रा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, समस्तीपुर, गया, रांची और हावड़ा से खुलने वाली 241 ट्रेनें रद्द हुई हैं। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी प्रदर्शन के कारण दर्जनों ट्रेनों का रद्द किया गया था। जबकि कई ट्रेनें घंटों लेट हो गईं थीं।
पटना से खुलने वाली यह ट्रेनें हैं रद्द
आज पटना से खुलने वाली 12039 तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस आादि रद्द हैं। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के तहत चलने वाली 69 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं हैं।