राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के चैयरमैन अध्यक्ष विजय सांपला के साथ भारत के सभी राज्यों के अनुसूचित जाति-जनजाति संगठन एवं दलित एक्टविस्ट के साथ बैठक हुई। इसमें जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रधान महासचिव दलित नेता अमर आजाद पासवान ने भी शिरकत की।
बिहार की समस्याओं से कराया अवगत
अमर आजाद पासवान ने बताया कि इस बैठक में SC-ST अत्याचार निवारण, आरक्षण एवं बिहार के दलित ER विशिष्ट बाबू को पथ निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता नहीं बनाने के मुद्दे को उठाया। इस दौरान मैंने बताया कि उन्हें सिर्फ दलित समझकर अभियंता प्रमुख नहीं बनाया गया। उनके जगह जूनियर को इंजिनियर इन चीफ बनाया गया। साथ ही बिहार के सभी अम्बेडकर छात्रावास एवं अम्बेडकर आवासीय विद्यालयों की समस्याओं से भी अवगत कराया।
“बिहार आएंगे अध्यक्ष”
उन्होंने बताया कि बिहार के सभी जिलों में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार / मर्डर/ बलात्कार दलित उत्पीड़न / विश्वविद्यालयों के पीएचडी इंटरव्यू में दलित पिछड़े समाज के साथ भेदभाव आदि सभी मुद्दों पर बातचीत हुई । बैठक में अजय पासवान, शशिकांत प्रशाद, धर्मपाल, सौरव आदि बिहार के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अमर आजाद ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जल्द ही बिहार में आएंगे एवं सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे।